जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के आमंत्रण में काँग्रेस ने लगाया भेदभाव एवं मनमानी का आरोप , प्रधान की जगह पूर्व प्रधान को आमंत्रण में तरजीह देने पर खेल मंत्री को शिकायत

0
341

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : कांग्रेस ने कस्बे मे आगामी 2 दिसम्बर को रा.उ.मा. वी में आयोजित होने वाली 66 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स 19 वर्षीय छात्र प्रतियोगिता में अतिथियों के आमंत्रण में अतिथियों के चयन पर विधालय प्रशासन पर मनमानी एवं भेदभाव करने का आरोप लगाया है । इसको लेकर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस एवं सेवादल के पदाधिकारियों ने खेल मंत्री को शिकायत की है । पत्र में बताया कि प्रतियोगिता के आयोजनकर्त्ता राजकीय उ.मा. विघालय के प्रधानाचार्य ने कांग्रेस के मौजूदा पदाधिकारियो एवं निर्वतमान प्रधान को आमंत्रण पत्र में तरजीह नही देते हुए पूर्व प्रधान को कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियो को विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल किया है । जबकि कांग्रेस के अग्रिम संगठनो मे शामिल पदाधिकारियो को शुभारंभ मे आमंत्रित नही करते हुए भेदभाव किया जा रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की निर्वतमान प्रधान के साथ भी क्षेत्रिय आयोजनकत्र्ताओ द्वारा भेदभाव करते हुए महिला प्रधान आशा देवी भील के भील समाज से होने से उचित स्थान नही देकर मांण्डलगढ के एक पूर्व प्रधान को तरजीह दी गई है। जबकि राज्य सरकार द्वारा खेल प्रतियोगिताओ के शुभारंभ मे मौजूदा कांग्रेस जनप्रतिनिधियो एवं कार्यकत्ताओ को तरजीह देने एवं समापन पर कार्यक्रम मे अतिथि के तौर पर भाजपा एवं अन्य संगठन को आमंत्रित करने को कहा गया है। पत्र में बताया कि यदि समय रहते इस पर कार्यवाही नही की गई तो क्षेत्रीय अधिकारियो द्वारा मौजूदा कांग्रेस जनप्रतिनिधियो एवं कांग्रेस पदाधिकारियो से किये जा रहे खिलवाड़ को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की जायेगी। पत्र ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता जैन , सेवादल अध्यक्ष मुकेश खटिक , ज़िला सचिव अनिल राव , पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल जैन ने प्रेषित किया है । । जिसपर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें वरीयता नही देने एवं पूर्व प्रधान को प्रधान के ऊपर वरीयता देने पर आपत्ति दर्ज कराई है

इन्हें मिली है आमंत्रण पत्र में जगह :

विदित रहे कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विवेक धाकड , अध्यक्षता , पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय , अति विशिष्ट अतिथि प्रधान आशा देवी भील एवं विशिष्ट अतिथि उप प्रधान कैलाश धाकड , डीआर श्यामा मीणा , अंकित तिवाड़ी , सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन धाकड , सरपंच पूजा चंद्रवाल , उप सरपंच प्रेम देवी मेवाडा , पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छितर लाल कुम्हार एवं कांग्रेस संगठन मंत्री शक्तिनारायण शर्मा को बनाया गया है ।

इनका कहना है ।

ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ एवं समापन में अतिथियों का आमंत्रण विधालय विकास समिति द्वारा सर्वसहमति से लिया गया है । मेरा निजी तोर पर आमंत्रण से कोई लेना देना नही है । मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है ।

दिलीप सिंह

प्रधानाचार्य

रा.उ.मा.वि बिजोलिया।