
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : थाना क्षेत्र के नला का माताजी में नेशनल हाइवे पर आज एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मोत हो गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह पुत्र विष्णु जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी खेरारी तहसील बरेली धोलपुर को अज्ञात वाहन ने नला का माता जी के नज़दीक टक्कर मार दी । लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े विष्णु को एम्बुलेंस से क़स्बा स्थित अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया । पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है , शव को फ़िलहाल मोर्चरि में रखवाया है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।