
माल का खेड़ा …..सोराज सिंह चौहान
मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माल का खेड़ा की ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड माल का खेड़ा में 29 नवंबर को 7 दिसंबर मतदान हेतु आवेदन पत्र लिए गए। इसमें सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
जानकारी देते हुए माल का खेड़ा व्यवस्थापक भुरा लाल दरोगा ने बताया कि मतदान के लिए कुल 17 आवेदन प्राप्त किए गए। उनमें से तीन आवेदन खारिज हो गए और कुल 14 आवेदन चुनाव योग्य शेष रहे। जिनमें से दो व्यक्तियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए। जिससे माल का खेड़ा सहकारी समिति के सभी वार्डो में निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए। जिनमें वार्ड नंबर 1 में मनोज मीणा , वार्ड 2 में वेद राज गुर्जर , वार्ड 3 में सोनू झंवर, वार्ड 4 में शोभराज सिंह, वार्ड 5 में प्रह्लाद गुर्जर, वार्ड 6 में ऊंकार लाल बलाई, वार्ड 7 में नंदलाल गुर्जर, वार्ड 8 में दुर्गेश कुमार , वार्ड 9 में निर्मल कुमार लड्ढा, वार्ड 10 में कैलाश चंद्र बलाई , वार्ड 11 में आशा कंवर, वार्ड 12 में पप्पू लाल बंजारा निर्विरोध निर्वाचित हुए।