
बिजौलिया ( कपिल विजय ) : क़स्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड बिजोलिया की ओर से प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें क़स्बे के 170 नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर के की व कार्यक्रम की अध्यक्षता भवर लाल बागड़ी ने की। उन्होंने गायत्री परिवार की ओर से किए जाने वाले हिंदू संस्कृति के अनुरूप हवन,दीक्षा के बारे में जानकारी दी।
शांतिलाल जोशी द्वारा प्रतिदिन चलाए जाने वाले सत्संग के बारे में बताया।
मुख्य वक्ता चितोड प्रांत के प्रांत ग्राम विकास संयोजक श्याम बिहारी रहे। बिहारी ने वर्तमान समय में देश के सामने खड़ी विकट परिस्थितियों से अवगत करवाया। इस दोरान बताया कि इस समय में जाति,वर्ग का भेद भुलाकर पूर्ण हिंदू समाज को एकता की सूत्र में बांधने की आवश्यकता है जिसकी शुरुआत हमें अपने परिवारों से करनी होगी। परिवार में कम होते संस्कारो की तरफ़ ध्यान देना होगा ताकि नयी पीढ़ी अपने लक्ष्य से पथभ्रमित न हो। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड बिजोलिया के खंड संघ चालक दिलदार सिंह और शाहपुरा ज़िला के ज़िला प्रचारक व नंदलाल धाकड़ , मूलचंद ब्रह्मभट्ट ,दीपक गौड़ राजीव चित्तौड़ा , हेमन्त गौड़ सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । मंच संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह खंड कार्यवाह सवित्र ने किया