18 भेड़ो को चोरी कर ले जा रहा चोर नाकाबंदी के दोरान पकड़ा , इको ज़ब्त

0
589

बिजोलिया : क्षेत्र के गोल मंगरी में भेड़ो के डेरे से आज अलसुबह 3 बजे भेड़ चोरी की घटना में शामिल एक चोर को पुलिस ने नाकाबंदी के दोरान पकड़ते हुए 18 भेड़ें एवं कार ज़ब्त की है । पुलिस ने बताया की भवानी सिंह पिता नंद सिंह राजपूत निवासी जस्सू का खेड़ा ने शिकायत की थी कि उसके गोल मंगली स्थित भेड़ों के डेरे से आज सुबह 3 बजे बाड़े में से एक काले रंग की इको कार ने 18 भेड़ें चोरी कर ली । अल सुबह हुई घटना में गाड़ी के नम्बर दिखने पर उसने बिजोलिया की ओर गई गाड़ी की पुलिस को सूचना दी । जिसपर नाकाबंदी कर रही पुलिस ने राजपूत के बताए अनुसार इको गाड़ी को नाकाबंदी में रुकवाने का प्रयास किया तो गाड़ी नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगी , जिसपर गाड़ी का 10 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गया । इस दौरान एक अन्य व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग गया , वहीं गाड़ी में सवार मदन पिता जिया बंजारा निवासी पर पराणा डाबी को पुलिस ने 18 भेड़ों के साथ हिरासत में लेते हुए , इको गाड़ी ज़ब्त की है । गाड़ी में भेड़ो को ठुसकर भरने से 2 भेड़ों की मौत भी हो गई है । पुलिस ने भेड़ो का पोस्टमार्टम करवा कर कार्रवाई प्रारंभ की है । कार्रवाई के दौरान सीआई सुरेश चौधरी हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल कॉन्स्टेबल मनीष बिहारी लाल कृष्ण हरि मौजूद रहे।