गाय के शव को ट्रैक्टर से बांधकर खिंचने का मामला , बजरंग दल ने की सरपंच – सचिव ओर सफ़ाई ठेकेदार पर मामला दर्ज करने की माँग , 3 साल की सजा का है प्रावधान

0
748

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क़स्बे में आज मानवता को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। एक गाय की मौत के बाद उसके शव को ट्रैक्टर से बांधकर तीन किमी तक घसीटा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोगों में नाराजगी है। साथ ही वह इसकी निंदा कर रहे हैं लेकिन पंचायत प्रशासन आँखे मूँदकर बैठा है । विडियो वायरल होने के बाद क़स्बे के बजरंग दल के प्रखंड संयोजक दीपक गौड़ ने बिजोलिया ग्राम पंचायत के सरपंच – सचिव ओर सफ़ाई ठेकेदार खाजु हेला के विरुद्ध बिजोलिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है । जानकारी के अनुसार क़स्बे में साफ़ सफ़ाई का ठेका खाजु हेला को लगभग 1 लाख रुपये में दिया गया है लेकिन हेला काम में मनमानी करते हुए वर्षों से मनमर्ज़ी कर कार्य कर रहा है । आज पंचायत की लापरवाही से क़स्बे में गाय के गले में फंदा लगाकर घसीटने की शर्मनाक घटना हुई है ।

3 साल तक की सजा का है प्रावधान :

अधिवक्ता सुनील जोशी ने बताया की क़स्बे में गाय को ट्रेक्टर के बांधकर घसीटने की घटना शर्मसार करने वाली है । पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 , भारतीय दंड संहिता की धारा 289 व 295 ए के तहत तीन वर्ष तक की सजा का प्रावधान है ।

कर्मचारियों को गाय का शव हटाने के लिए भेजा गया था

जानकारी के मुताबिक पंचायत में सफाई का ठेकेदार खाजु हैला लगभग सवा लाख रुपये में क़स्बे की सफ़ाई करता है ओर कर्मचारियों को अपने हिसाब से नियुक्ति करता है। इस बीच क्षेत्र में आज एक गाय की मौत हो गई। इस पर क़स्बावासियो ने पंचायत को इसकी सूचना दी। पंचायत की ओर से दो कर्मचारियों को गाय का शव हटाने के लिए भेजा गया। कर्मचारियों ने गाय के शव को ट्रैक्टर से बांधा और उसे घसीट कर ले गए। जिसे क्रय विक्रय सहकारी समिति से धानमंडी तक घसीटा गया । जहां कुछ लोगों ने ट्रैक्टर को रुकवाकर इसका विरोध किया ओर ट्रोलि में उचित तोर पर गाय को ले जाने को कहा साथ ही पशु क्रूरता एवं शर्मसार करने वाली घटना पर कार्यवाही की माँग की है ।