ज़िला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं के बीच स्पर्धा की खबर के बाद आगे आए बिजोलिया के कई भामाशाह , अब खिलाड़ियों को मिलेगा भामाशाओ के सहयोग से भोजन

0
398

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : कस्बे में आयोजित 66 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं को लेकर मीडिया में समाचार प्रकाशन के बाद क्षेत्र के भामाशाहो ने आज प्रतियोगिता में पहुँच अव्यवस्थाओं को लेकर विधालय प्रशासन से चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान खिलाड़ियों को हो रही भोजन आवास जैसी सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई । जिसमें क्षेत्र के पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने जिले से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे 650 से अधिक खिलाड़ियों को आगामी पांच दिसंबर तक भोजन उपलब्ध कराने की बात कही । जिसके बाद से आज शाम से ही मालवीय ओर अन्य भामाशाओ के सहयोग से विधालय में खिलाड़ियों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा ।

👇पूरी जानकारी के लिए खबर को पढ़े ।👇

भामाशाओ के आगे आने के बाद विधालय प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ओर विधालय स्टाफ़ ने भामाशाओ का आभार व्यक्त किया है साथ ही दूसरी ओर क्षेत्र के भामाशाहो ने प्रतियोगिता में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने ओर विद्यालय प्रशासन की सहायता करने को कहा है । इस दौरान मौके पर भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य शिव चंद्रवाल ,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राज़ोरा , कांग्रेस के सत्यनारायण मेवाड़ा , जगदीश सांखला , संजय चौहान , अनिल टाक , संजय वेद , बजरंग सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे । विदित रहे कि शुक्रवार से कस्बे में शुरू हुई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे जिले भर के 650 से अधिक खिलाड़ियों को भोजन आवास को लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा था वही आवास उपलब्ध कराए जाने पर वहां स्वयं के स्तर पर बिस्तर एवं पानी लाने के मीडिया में समाचार के प्रकाशन के बाद आज कस्बे के भामाशाओ ने जागरूकता दिखाते हुए विद्यालय प्रशासन को आयोजन में हो रही समस्याओं को देखते हुए हर संभव मदद उपलब्ध कराई है । जिसके बाद से आज से खिलाड़ियों को शाम से दोनो समय भोजन उपलब्ध कराया जाएगा , इसको लेकर सभी टीमों के प्रभारियों को सूचित कर दिया गया है।