राज्य स्तरीय वाॅलीबाल में भीलवाड़ा को उपविजेता का खिताब

0
214


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
धौलपुर में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष (छात्र-छात्रा) वर्ग में यहां की टीम ने फाइनल में पहुंच कर जिले को गौरांवित किया। फाइनल मैच में बीकानेर से हारकर भीलवाड़ा टीम प्रतियोगिता में उप विजेता रही । जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) बंशी लाल कीर ने बताया की भीलवाड़ा ने अपने विजयी अभियान में लीग मैचों में टोंक, दौसा, झुंझुनु, सुपर लीग में नागौर, श्री गंगानगर तथा सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ को हराया। प्रतियोगिता में भीलवाड़ा से सिया कायमखानी, आदिति, दर्शिका लखारा, इशाना परवीन,दीपिका, अंजली तेली और ज्योति वर्मा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर टीम के साथ गए भीलवाड़ा से दलनायक योगेश छीपा, दल प्रशिक्षक सुरेंद्र घुसर, दल प्रभारी इशिता जैन, नरेश धाभाई, सीताराम चैधरी ने टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा।वालीबाल के वरिष्ठ कोच राजेन्द्र सिंह धाभाई, रामप्रसाद कुम्हार ने टीम को बधाई दी एवं उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।