
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में अन्तरराष्ट्रीय श्रीरामस्नेही सम्प्रदाय द्वारा रविवार को गीता जयंती के अवसर पर शीतकालीन राहत शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर शाहपुरा के जरूरतमंद 51 लोगों को कंबल वितरित किये गये। इस मौके पर बारादरी में वाणीजी का पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यवाहक भंडारी संत नवनिधराम रामस्नेही ने बताया कि वर्तमान आचार्य स्वामी रामदयालजी महाराज के आदेशानुसार रामनिवास धाम ’शाहपुरा क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण किए गए।
संत नवनिधराम रामस्नेही ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के बारे में संप्रदाय के जन्मदाता ने बहुत पहले ही फरमाया था। वर्तमान आचार्यश्री भी इसी प्रकार का संदेश देते है। उसी क्रम में आज यह आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रामस्नेही अनुरागियों का दायित्व है कि सेवाकार्या में अग्रसर रहे। इस मौके पर रामनिवास धाम में पहुंचे जरूरतमंद परिवार के लोगों ने समाधिस्तंभजी पहुंच कर आर्शिवाद लिया।

उल्लेखनीय है कि रामस्नेही सम्प्रदाय के जन्मदाता महाप्रभु स्वामी जी श्री रामचरण जी महाराज ने अपनी अनुभव वाणी में फरमाया है की’आरती सुमिरन सेवा कीजे, अर्थात परमात्मा का सुमिरन एवं जीव मात्र की सेवा को ध्यान में रखते हुए।
इस कार्यक्रम में संत नवनिधराम रामस्नेही, संत खुशी राम एवं समस्त राम स्नेही सत्संगी जन सुर्यप्रकाश बिड़ला, रामप्रसन्न बिड़ला, कैलाशचंद्र तोषनीवाल, राकेश सोमाणी, नारायणसिंह, महावीर जागेटिया, रामसहाय बिड़ला, रामबक्ष दाखेड़ा, सत्यनारायण पाठक, मुकेश धाबाई व पार्षद राजेश सौंलकी भी उपस्थित रहे।