
भीलवाडा,
विगत कुछ दिनो से शहर भर मे अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के विरूद्ध नगर परिषद द्वारा की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत अब शहर के विभिन्न निजी चिकित्सालयो तथा बैंक परिसरों को भी सम्मिलित किया जाएगा ।
नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कहा कि अब शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के इस अभियान मे उन सभी निजी बैंको तथा चिकित्सालयो के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी जिनके द्वारा निर्माण स्वीकृति के विरूद्ध अवैध निर्माण कार्य किया गया है अथवा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है ।
जानकारी के अनुसार शहर भर के अनेक बैंको द्वारा उपयोग मे लिए जा रहे परिसरों मे पार्किंग की सुविधा नही है और अपने जनरेटर सेट को भी सडक पर रखकर सडक मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है वहीं लव गार्डन के पास मजदूर चौराहे से लेकर देवरिया बालाजी रोड तथा सांगानेर रोड पर संचालित अनेक निजी चिकित्सालयो द्वारा अपने जनरेटर सेट को सडक पर रखकर सडक मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया है और आवागमन को बाधित कर रखा है ।
ऐसे सभी बैंक तथा निजी चिकित्सालय परिसरों की जाॅच कर उन सभी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिन्होने निर्माण स्वीकृति के विरूद्ध अवैध निर्माण कर रखा है या सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर सडक मार्ग को बाधित कर रहे है ।