भीलवाड़ा के बोराणा की मनरेगा श्रमिक महिलाये खून के आँसू रोने पर मजबूर

0
27


भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सुनाई खरी खोटी

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एंव जिला प्रभारी प्रशुन शुक्ला, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर के जन आक्रोश यात्रा प्रवास के दौरान बोराणा सिद्धेस्वर महादेव मंदिर दर्शन करने पर बाहर पक्का निर्माण कार्य पर कार्यरत श्रमिकों ने भाजपा का उपर्णा देखकर शिकायत कि पिछले 8 महीने से नरेगा का भुगतान नही मिलना बताया एंव दर्जन भर महिलाओं ने कहा की कर्मचारी जनप्रतिनिधि डाँट फटकार कोई संतोषप्रद जवाब ना देते है ।
इस पर तेजेंद्र गुर्जर व शुक्ला ने ग्राम विकास अधिकारी अशोक मारू को फोन कर बुलाया तत्पश्चात् रायपुर प्रधान शिवराज सिंह चारण, सरपंच प्रतिनिध मुकेश सालवी को मौके पर बुला कर पीड़ा बता कर कड़ी खरी खोटी सुनाई और कहा की इनकी समस्या के लिए कार्यस्थल पर धरने पर बैठ रहे है। इस पर कर्मचारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सकपका गए व त्वरित उचित समाधान की बात कही । इस दौरान किसान मोर्चा मांडल विधानसभा प्रभारी डॉ पुष्कर गाड़िया लोहार एस सी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार नायक किशन लाल कुमावत अजाज मोहम्मद शंकर सिंह रावत ममता भील राहुल गुर्जर श्याम लोहार सहित कई लोगो ने ग्राम विकास अधिकारी जनप्रतिनिधियो को उलाहना दी ।