स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास बैरागी की मूर्ति का हुआ अनावरण , पूर्व प्रधान मालवीय ने कहा माण्डलगढ़ की जनता ने यदि मौक़ा दिया तो बिजोलिया में बनने वाला नवीन सरकारी भवन / स्टेडियम बैरागी के नाम से होगा

0
481

बिजोलियां ( कपिल विजय ) : किसान आंदोलन के जनक एवम प्रणेता स्वतंत्रता सेनानी स्व साधु श्री सीताराम दास बैरागी की पुणयतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम गोपाल मालवीय(पूर्व प्रधान पं.स.मांडलगढ़ एवम पीसीसी सदस्य कांग्रेस) की अध्यक्षता एवम गोपाल खंडेलवाल (विधायक मांडलगढ़ ) मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित हुआ ! इस मौके पर गोपाल मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर मुझे मांडलगढ़ की जनता ने मौका दिया तो बिजौलियां में बनने वाले सरकारी भवन निर्माण हों या कोई स्टेडियम बने तो साधु सीताराम दास के नाम से बनेगी और सबके सहयोग से साधु सीताराम दास स्मारक स्थल के सौंदर्यकरण के लिए प्रयास किए जाएंगे ! उद्बोधन की अगली कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने ग्राम पंचायत बिजौलियां को आदेशित किया कि मूर्ति अनावरण एवम इसके सौंदर्यकरण में जो भी पैसा लगे उतना देने की घोषणा की इसके मौके पर विधायक ने वैष्णव बैरागी समाज के लिए सदैव तैयार रहने के लिए कहा !

शक्ति नारायण शर्मा बिजौलियां ब्लॉक संगठन मंत्री ने साधु सीताराम दास बैरागी की जीवनी पर प्रकाश डाला ! इस मौके पर साधु सीताराम दास बैरागी के मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में बद्री प्रसाद गुरुजी(पूर्व विधायक),शक्ति सिंह हाड़ा (पूर्व जिला प्रमुख एवम विधान सभा प्रत्याशी), संजय धाकड़(प्रदेशाध्यक्ष अ.भा. धाकड़ युवा संघ एवं जिला उपाध्यक्ष), पूजा चंद्र्वाल (सरपंच साहिबा ग्रा. पं. बिजोलिया) सतीश जोशी (प्रधान पं.स. मांडलगढ़), शिव चन्द्रवाल(प्रदेशाध्यक्ष अ.भा. तेली महासभा)अंकित तिवाड़ी (जिला परिषद् सदस्य), हितेंद्र सिंह राजौरा, अभिषेक सर्वा(पं.स. सदस्य), छीतर प्रजापत (पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष), मुकेश धाकड़ (पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष), युग प्रदीप सिंह (हमीरगढ़ दरबार), भवानी शंकर शर्मा(भाया जी),वेद प्रकाश तिवाड़ी,मुकेश धनोपिया, हीरा सिंह सोलंकी(भाजपा मंडल उपाध्यक्ष), सुनील जोशी (अध्यक्ष किसान मोर्चा बिजौलियां), जितेंद्र सिंह चौहान, विट्ठल तिवाड़ी (भाजपा जिला परिषद् प्रत्याशी बिजौलियां) शुभम सनाढ्य (पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष एमएलवी कॉलेज मांडलगढ़), राकेश बंजारा (पथिक कॉलेज अध्यक्ष बिजौलियां) जसवंत सिंह चौहान (मेनाल रिसोर्ट), प्रेम देवी मेवाड़ा (उपसरपंच बिजौलियां), एडवोकेट शीला तंवर, श्याम सुंदर वैष्णव,राधेश्याम बैरागी (भाजपा नेता लांबाखोह), उत्तम वैष्णव (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष वैष्णव बैरागी महसभा), गोपाल बैरागी (पूर्व सरपंच राणा जी का गुड्डा),बालकिशन बैरागी(भीलवाड़ा),रामस्वरूप बैरागी, वीरेन्द्र बैरागी, राकेश वैष्णव, निर्मल वैष्णव, युवराज बैरागी, गोविंद बैरागी, गोपाल बैरागी(गणेशपुरा) चंद्रप्रकाश बैरागी, गोर्धन वैष्णव, मुकेश बैरागी(खटवाड़ा), दुर्गेश वैष्णव (गिरदावर साहब मांडलगढ़), कमलेश बैरागी, देवीलाल बैरागी, शान्ति लाल बैरागी, गणेश बैरागी (सलावटिया), विष्णु बैरागी, उमाशंकर वैष्णव (प्रदेशाध्यक्ष अ.भा.वैष्णव बैरागी युवा संघ एवम अध्यक्ष साधु सीताराम दास सेवा समिति बिजौलियां मांडलगढ़) एवम सैकड़ों की तादाद में समाज बंधु व सर्वसमाज के लोग मौजूद थे ! संचालन राजेश कुमार बैरागी ने किया !