
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भीलवाड़ा द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल, हर घर जल व पानी बचाओ के संदेश के साथ राज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया के विद्यार्थियों ने इको क्लब प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी के निर्देशन में रेली निकालकर ग्राम के लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया l सरपंच किस्मत गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में मिशन के ब्लॉक प्रभारी संदीप टेलर व रेखा टेलर ने बूंद बूंद पानी बचाओ के संदेश के साथ मिशन के विजन के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया l विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l
सरपंच गुर्जर ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में करोड़ों घरों में नल से जल पहुंचा कर सरकार ने हर घर नल वाली कल्पना को साकार किया है l यही देश के विकास का सूचक है क्योंकि जल जीवन मिशन का विजन लोगों के घरों में पानी पहुंचाने के साथ-साथ विकेंद्रीकरण का भी बहुत बड़ा माध्यम है l रैली को संस्था प्रधान विपिन कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस कार्यक्रम के दौरान जगदीश प्रसाद तेली, गीता धाकड़, मेघा चौधरी, अंजना संचेती, वीरपाल कौर, प्रकाश चंद्र सेपट, महेश कोली, कुलदीप व्यास व अन्य स्टाफगण उपस्थित थे l