
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा की बैठक संपन्न हुई। अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया की 66वर्ष बाद राजस्थान में राष्ट्रीय जंबूरी रोहट पाली जिले में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रही है ,जिसमें लगभग 37,000 स्काउट व गाइड भाग लेने की संभावना है। स्थानीय संघ के सचिव उर्मिला पाराशर व सह सचिव नवनीत सिंह के अनुसार आज शाहपुरा केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बैठक आयोजित हुई जिसमें शीतला माता , कलर पार्टी, ढाई इंची गुलाब जामुन, क्विज प्रतियोगिता, पेट्रोल इन काउंसिल, फड पेंटिंग आदि प्रतियोगिता की तैयारी की चर्चा की गई। इसी तैयारी को लेकर 26 व 27 दिसंबर दो दिवसीय शिविर लगाकर पूर्वाभ्यास किया जाएगा तथा 28 दिसंबर को जंबूरी के लिए रवाना होंगे। बैठक में रामेश्वर लाल धाकड़, उर्मिला पाराशर, नवनीत सिंह राणावत, रश्मि व्यास, चंद्रशेखर जोशी, रामदेव बेरवा, हंसा हाडा आदि प्रभारी उपस्थित हुए।