
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : प्रदेश में पहुँची राहुल गांधी की भारत जोड़ोयात्रा में शामिल होने के लिए आज हज़ारों की संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्त्ता बिजोलिया से कोटा के लिए रवाना हुए । इसको लेकर पूर्व ज़िला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड , पूर्व विधायक विवेक धाकड के नेतृत्व में एक जनप्रतिनिधियो का दल तो पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों का दूसरा दल बिजोलिया से रवाना हुआ । दोनो दलो में हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए है ।
