67 वीं राज्यस्तरीय सीनियर वॉलीबॉल में जयपुर की टीमें दोनों वर्गों में चैम्पियन रही

0
180


भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में जिला वॉलीबाल संघ बीकानेर एवम राजस्थान वॉलीबाल संघ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष एवम महिला वॉलीबाल चैंपियनशिप के चैथे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए । जिसमें महिला वर्ग के फाइनल में जयपुर ने कड़े संघर्ष में हनुमानगढ़ को 3 – 1 (25 20, 22-25, 25-21, 34-32) से हरा कर खिताब पर कब्जा किया । वही पुरुष वर्ग में जयपुर ने झुंझुनूं टीम को सीधे सेटों में 3 – 0 ( 25 15,25 22, 25 22) से हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।
इस मौके पर बीकानेर सम्भाग के सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन मुख्य अतिथि थे। उनके साथ में राजस्थान वॉलीबाल संघ के महासचिव, राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष, रामवतार सिंह जाखड़ सुशील कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एमएमएल पुरोहित मुख्य सचिव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आयोजन समिति की तरफ से जिला वॉलीबाल संघ बीकानेर के सचिव गणेश जाखड़ ने साफा एवम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । जिला वॉलीबाल संघ बीकानेर के अध्यक्ष बिशनराम सियाग ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में जयपुर को प्रथम स्थान, झुंझुनू द्वितीय, ऑयल इण्डिया जोधपुर तृतीय स्थान तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की टीम चैथे स्थान पर रही । वही महिला वर्ग में जयपुर को प्रथम, हनुमानगढ को द्वितीय, झुंझुनूं को तृतीय तथा चूरू जिले की टीम चैथे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कविता सुथार एवं पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दुष्यंत जाखड़ को मिला । अंत में मुख्य अथिति नीरज के पवन, सुशील कुमार – डीजीएम, एसबीआई, रामावतार सिंह जाखड -अध्यक्ष, राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ ने विजेता रही पुरुष एवं महिला टीमों को ट्राफी एवम स्वर्ण पदक प्रदान किये । मुख्य अथिति नीरज के पवन ने बीकानेर में एक नैशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप आयोजित करवाने की घोषणा की ।