शाहपुरा में अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया।

0
63


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश घुसर के नेतृत्व में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूण्यतिथि मनाई। देवीलाल बैरवा ने कहा कि डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ने अपनी पूरी जिंदगी गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के उत्थान और जातिवाद को खत्म करने के लिए अर्पित की थी। इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दलितों की स्थिति में सुधार लाने और उनके हक के लिए बहुत संघर्ष किया है छुआछूत को खत्म करने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी। वनरक्षक थानमल पड़िहार, पार्षद राजेश सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, रमेश घुसर, पार्षद राजेश खटीक, धनराज जीनगर, रमन बेरवा, सत्यनारायण खटीक, हेमंत कोली नेम मौन रखकर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।