पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- मोदी

0
275


प्रेस क्लब के ताले तोड़ने की धमकी व दुर्व्यवहार के मामले में प्रशासन गम्भीर


भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जिले में पत्रकारिता के साथ ही किसी भी क्षेत्र में ब्लैकमेल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्यवाही अमल में लाएगा तथा जनसम्पर्क विभाग से जिले भर के पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों की अधिकृत सूचि के अनुसार ही प्रशासनिक कार्यक्रमों में पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
कलक्टर मोदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट की अगुवाई में दिए गए तथाकथित पत्रकारों के विरुद्ध ज्ञापन पर चर्चा करते हुए यह बात कही ।
इससे पूर्व प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर मोदी व कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी को ज्ञापन दिया जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट के साथ गत दिनो नगर विकास न्यास दफ्तर में किए गए दुर्व्यवहार एवं नाजायज राशि की मांग करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपियों को बुलाने पर रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने की मांग के साथ ही प्रेस क्लब कक्ष के बाहर रात्रि में पुलिस जाब्ता तैनात करने व प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट को सुरक्षा प्रदान कराने की मांग की गई। वही शहर व जिले में पत्रकारिता की आड़ में व्यापारियों, उद्योगपतियों, ट्रांसपोर्टरों, शिक्षण व चिकित्सा संस्थान व राजकीय कर्मियों को ब्लैकमेल करने वाले पत्रकारों के विरुद्ध अविलम्ब कार्यवाही की मांग की गई।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव राजेश मेठानी, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी, सुशील चोहान, प्रदीप रावल, मूलचन्द पेसवानी, दिलीप सोनी, मधु जाजू, विधिक सलाहकार शैलेन्द्र वर्मा, सतीश शर्मा, योगेश शर्मा, प्रहलादराय तेली, जय शक्तावत, धर्मेन्द्र कोठारी, महावीर समदानी, दीपेश नैनावटी, सतीश वर्मा, नवीन जोशी, राजकुमार पाटनी, कृष्णगोपाल गोयल, आशीष पाराशर, स्वतन्त्र राजपुरोहित, विजय कुमार टेलर, पुनीत चपलोत, स्वतंत्र राजपुरोहित, अमित शर्मा, विजय पोखरना, सांवरमल शर्मा, परमवीर सिंह कटार, भगवान मेठानी, अरुण संतोष मूछाल, दिलीप मेहता, अशोक साहू, रवि पायक, किशोर पारदासानी, राहुल कौशिक, राधेश्याम बांगड़, राहुल गर्ग, पंकज आडवानी, कमलेश भण्डारी, पंकज त्रिपाठी, देवीलाल साहू, गोपाल टेलर, बालगोविन्द व्यास, सम्पत माली, श्याम बैरवा, भगवानदास खोतानी, पंकज पोरवाल, प्रेम उपाध्याय, सुशील लोढा, महावीर प्रसाद शर्मा, गोविन्द पायक आदि कई पत्रकार साथी मौजूद थे।