
माल का खेड़ा….. सोराज सिंह चौहान
मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति लि .माल का खेड़ा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए आज निर्वाचन हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद हेतु वेदराज गुर्जर एवं उपाध्यक्ष पद पर पप्पू लाल बंजारा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।समर्थकों ने निर्विरोध निर्वाचित होने पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालन मंडल के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का ढोल नगाड़ों के साथ माल्यार्पण कर साफा बंधाकर स्वागत सत्कार किया । इस दौरान माल का खेड़ा पूर्व सरपंच प्रकाश चंद्र पुरोहित , पूर्व जीएसएस अध्यक्ष शांतिलाल मेहता, पूर्व सरपंच प्रभु लाल गुर्जर, श्रीरामनाथ योगी, अर्जुन सिंह शक्तावत, फूल सिंह बंजारा, शंकर बंजारा, नारायण गुर्जर, किसाना गुर्जर, इत्यादि कई समर्थक मौजूद थे।