
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
राजकीय कृषि महाविद्यालय फुलियाकलां मे छात्राओं हेतु उड़ान कार्यक्रम के तहत महिला स्वास्थ्य पर संगोष्ठी रखी गई। जिसकी अध्यक्षता डॉ वीआरएस राठौड़ ने की तथा छात्राओं में अंजली नेहा कोमल एवम ममता ने भाग लिया। सभी छात्राओं ने महिलाओं के स्वास्थ हेतु उचित पोषण सफाई स्वास्थ की जांच जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाने हेतु अपने सहभागियों को समाज में अपने चारों ओर महिलाओं को प्रेरित करने की कोशिश करने तथा जागृति लाने का वायदा चाहा। ओझा सर ने सभी छात्राओं एवम वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।