
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
परम् पूज्य आचार्य श्री यशोवर्म सूरीश्वर जी मारासा की शिष्या विशेष माला श्रीजी, विश्वेश माला श्री जी आदि थाना 10 शाहपुरा से विहार करके कादीसहना पहुंचे। जैन श्री संघ कादीसहना के अध्यक्ष रामजस नाबेड़ा व मंत्री अरविंद गोखरू ने बताया कि हमारे यहां बन रहे नये जैन मंदिर का शुक्रवार 9 दिसंबर को मारासा के पावन सानिध्य में भूमि पूजन व खनन मूहर्त का कार्यक्रम होगा। संघ के सदस्य धर्मशील गोखरू एवम सुनील गोखरू ने बताया कि मारासा यहां से विहार करके पौष बुद्धि दशमी पर चवलेश्वर जी में आयोजित त्रिदिवशीव मेले में पधारेंगे। शाहपुरा से विहार में अनिल लोढ़ा, पदम चंद लोढ़ा, धर्मवीर चैधरी, विनोद चैधरी, भंवर ताटेड, राजेंद्र सिंघवी , दिलीप धूपिया, जितेंद्र बंटी पाराशर साथ रहे।