
माल का खेड़ा…..सोराज सिंह चौहान
बिजोलिया पंचायत समिति के अधीन आने वाली खैराड़ क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। मतदान के दौरान माल का खेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं श्यामपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में निर्विरोध अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए । जलिन्द्री,मांगटला ग्राम सेवा सहकारी समितियों में मतदान करके अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव चुने गये।
जानकारी के मुताबिक माल का खेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर वेद राज गुर्जर एवं उपाध्यक्ष पद पर पप्पू लाल बंजारा निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार श्यामपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर भानु प्रताप सिंह शक्तावत एवं उपाध्यक्ष पद पर रमेश कुमार जाजू निर्विरोध निर्वाचित हुए। जलिन्द्री ग्राम सेवा सहकारी समिति पर मतदान के द्वारा अध्यक्ष पद पर राजेंद्र कुमार पुरोहित एवं उपाध्यक्ष पद पर जगन्नाथ बलाई को एवं मांगटला ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह शक्तावत एवं उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश चंद्र बेरवा को नवनिर्वाचित संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा मतदान कर मनोनीत किया गया। सभी समितियों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कार्य संपूर्ण हुआ।सभी समिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ ही नवनिर्वाचित संचालन मंडल के सदस्यों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र के कई व्यक्ति मौजूद रहे।