शाहपुरा में भाजपा जनाक्रोश यात्रा का जगह जगह किया स्वागत

0
48


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जनाक्रोश यात्रा ग्रामीण मंडल शाहपुरा में अरनिया रासा माता जी के मंदिर से प्रारंभ होकर मिंडोलिया गिरड़िया भोजपुर लूलास काशीरामजी का खेड़ा डूंगरी चैराया प्रतापपुरा में मंडल अध्यक्ष बालुराम कुमावत, यात्रा सयोजक रघुनंदन सोनी, सह-संयोजक बजरंग सिंह राणावत, यात्रा प्रमुख पंचायत समिति सदस्य शंकर गुर्जर, जिला महामंत्री ऐसी मोर्चा अविनाश जीनगर, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई।
सह-संयोजक बजरंग सिंह राणावत ने कॉन्ग्रेस सरकार में व्याप्त जंगलराज कुशासन भ्रष्टाचार पर अपने विचारों से जनता को जागरुक किया। जिला महामंत्री ऐसी मोर्चा अविनाश जीनगर ने कहा कांग्रेस राज में महिलाओं की हत्या बलात्कार मैं राजस्थान प्रथम स्थान पर आ गया है। जनता इस राज में काफी परेशान हो रही है। शंकर गुर्जर ने किसानो के साथ कॉन्ग्रेस सरकार द्वारा किया गया। धोखा अभी तक कर्ज माफी नहीं हुई। लोगों को यूरिया समय पर नहीं मिल पा रहा है। बिजली की कमी से किसान परेशान है। राजस्थान सरकार हर प्रकार से किसानों के मामले में फेल हो गए हैं। गिरडिया उपसरपंच देवीलाल गुजर ने नरेगा में व्याप्त चारों ओर भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता के सामने रखा है। मिंडोलिया बस्ती में छह महीनों से पानी नहीं आ रहा है। बिजली की समस्या से सभी करे किसान परेशान हो रहे हैं।
सभी वक्ताने ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। शिकायत की टीम में शिकायत लिखकर ने शिकायत पेटी में डाली है। पूर्व जिला महामंत्री रोशन मेघवंशी, सरपंच सत्यनारायण जाट, लोकेश सुवालका, मंडल उपाध्यक्ष भेरुलाल गाडरी, संदीप पटवारी, रामजस गुर्जर, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, मीडिया प्रभारी महामंत्री मोहन लाल रेगर, राजेश सोलंकी, मदनलाल नायक, सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश उपेंद्र सिंह, सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव, शंकर लाल बेरवा, , पार्षद राजेश सोलंकी, विकास मीणा गुर्जर लादूलाल गाडरी, महादेव जाट, उप सरपंच देवी लाल गुर्जर मौजूद रहे।