
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान कहार, कीर,भोई,केवट, कश्यप मेहरा, समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश महामंत्री पद पर राम लाल कहार उर्फ रामजी मेट,प्रदेश उपाध्यक्ष देबी लाल कहार सेवनी, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष कहार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राजू कहार, शाहपुरा तहसील अध्यक्ष पद पर पार्षद दुर्गा लाल कहार, जिला कोषाध्यक्ष राजू कहार, साजन उप जिला कोषाध्यक्ष, प्रेमचंद कहार जिला महामंत्री राजू बग्रवार सचिव मिट्ठू लाल कहार को नियुक्त किया। इसी दौरान आरक्षण संघर्ष समिति की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सरिता केवट ने सभी नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी।