
बिजोलिया ( कपिल विजय) : नला का माता जी में आजवनवासी कल्याण परिषद की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में बिजोलिया तहसील की वनवासी कल्याण परिषद एवं तहसील की जनजाति सुरक्षा मंच की कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमें तहसील संरक्षक कन्हैयालाल भील , तहसील अध्यक्ष मांगीलाल भील , तहसील मंत्री पंकज विजयवर्गीय को बनाया गया ।बैठक में राजस्थान प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुर्मी ,कल्याण आश्रम राजस्थान प्रांत सह संयोजक नरेंद्र वनवासी , जिला उपाध्यक्ष रूप सिंह, जिला सचिव हितेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।