
बिजौलिया ( कपिल विजय) : भाजपा मंडल में जनाक्रोश यात्रा का दूसरे दिन की शुरूआत आज विक्रमपुरा के प्रसिद्ध बनी के बालाजी के मंदिर दर्शन करके किया गया । इसके बाद यात्रा उमा जी का खेड़ा,भूति,सतकुड़िया चोराहा होते हुए राणा जी का गुड्डा में पहुँची । जहां ग्रामवासियों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद कास्या में भाजपा पदाधिकारियो ने ग्रमीणों को पत्रक का वितरण किया। तिलिस्वा ग्राम में जनाक्रोश यात्रा को भारी जनसमर्थन मिला और यहां विशाल जन चौपाल आयोजित की गई। यात्रा का समापन आरोली ग्राम में किया गया । आरोली में मंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए पदाधिकारियो का स्वागत किया।
ये रहे मोज़ुद :
जनाक्रोश यात्रा में विधायक गोपाल खंडेलवाल, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, विधानसभा प्रभारी कमलेंद्र हाड़ा,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,प्रदेश प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान ,जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,विधानसभा यात्रा संयोजक अनिल पारीक,जिला परिषद प्रत्याशी बिट्ठल तिवाडी,विक्रमपुरा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश धाकड़,सदाराम जी का खेड़ा सरपंच कैलाश धाकड़,तिलस्वां सरपंच कैलाश रेगर,मंडल यात्रा संयोजक दयाशंकर शर्मा,विधानसभा बूथ संयोजक कैलाश सुखवाल,मंडल महामंत्री अनिल खटीक,किसान मोर्चाध्यक्ष सुनील जोशी,मंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा,हीरा सोलंकी,रतन सिंह,मोर्चाध्यक्ष प्रकाश मीणा,कमलेश कोली,शेखर चंद्रवाल,जगदीश पूरी,दिवस प्रभारी हंसराज बृह्मभट्ट,यशवंत पुंगलिया,लक्ष्मी नारायण शर्मा मोहन अहीर,श्याम अहीर,गोपाल अहीर,गोपाल खारोल,नाहर सिंह,जसवीर सिंह सहित अनेक सेकड़ो कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे