
शाहपुरा मूलचंद पेसवानी
शाहपुरा के गांधीपुरी स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र में 11 दिसंबर 22 रविवार को गीता ज्ञान के सारथी का सार विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा। शाहपुरा राजयोग केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी संगीता बहन ने बताया कि इस सेमिनार में भीलवाड़ा केंद्र की ब्रह्माकुमारी बहन इंदिरा दीदी मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेगी। कार्यक्रम में भीलवाड़ा के ब्रह्माकुमार अमोलक भी मौजूद रहेंगे। शाहपुरा केंद्र प्रभारी बहन संगीता ने बताया कि यह कार्यक्रम गांधीपुरी स्थित राजयोग केंद्र में रविवार को अपराहन में 3 से 4ण्30 तक आयोजित होगा। उन्होंने गीता का ज्ञान के सारथी का सार जानने के इच्छुक लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है।