
संत श्री रामप्रसाद जी महाराज करेंगे कथा वाचन
पहले दिन कथा का आगाज कलश एवं शोभा यात्रा से होंगा
भीलवाड़ा, 11 दिसम्बर। धर्मनगरी भीलवाड़ा में सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के परम पूज्य संत श्री रामप्रसाद जी महाराज (बड़ौदा) के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन होगा। भीलवाड़ा के सोनी परिवार द्वारा स्वर्गीय श्री रामनारायण सोनी की स्मृति में हो रहे इस आयोजन के तहत 18 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक महेश वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन व्यासपीठ से संत रामप्रसाद जी महाराज करेंगे। आयोजन के तहत पहले दिन सोमवार सुबह 10 बजे से श्री गायत्री मंदिर से कथा स्थल महेश वाटिका तक कलश एवं शोभा यात्रा का आयोजन होंगा। आयोजन से जुड़े रमेशचंद्र, अशोक एवं सीए दिनेश सोनी के अनुसार आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के धर्मप्रेमियों से इस आयोजन में सहभागी बनकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
हर दिन होंगा अलग-अलग प्रसंगों का वाचन
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव आयोजन के तहत प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों का वाचन होंगा। कथा के पहले दिन भागवत महात्म्य का वाचन हो होगा। इसी तरह आयोजन के तहत 13 दिसंबर को कपिल देव एवं ध्रुव चरित्र प्रसंग,14 को प्रह्लाद चरित्र एवं नरसिंह अवतार प्रसंग, 15 को रामावतार एवं कृष्ण जन्मउत्सव प्रसंग, 16 को गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 17 को रुक्मणी विवाह प्रसंग एवं 18 को कथा पूर्णाहुति दिवस पर सुदामा चरित्र प्रसंग का वाचन एवं भागवत पूजन होगा।