
बिजौलिया (कपिल विजय ) : क्षेत्र के जाबदा ग्राम में बीते रविवार रात को एक युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाबदा निवासी कैलाश चंद्र पिता नंद लाल रैगर ने रविवार रात को घर में फाँसी लगा ली । रेगर क्षेत्र में पत्थर की कोबल्स बनाने का कार्य करता था। पत्थर मंडी में चल रही मंदी के चलते बरोज़गार होने से युवक पिछले सालभर से कोई कार्य नही कर रहा था । जिससे वो मानसिक तौर पर परेशान हो चुका था । आज सुबह जब परिजनों द्वारा उसे आवाज लगाई तो कोई जवाब नही आया , जिसपर परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो कैलाश फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला । परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौक़े पर पहुँच शव को फंदे से उतारकर क़स्बा स्थित अस्पताल लाया , जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित किया है । पुलिस में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।