
मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा 12 दिसम्बर। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों में दिलबाग सैनी के भारी मतों से निर्वाचित होने पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के एक्जुकेटीव मेम्बर व माली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली के नेतृत्व में दिल्ली स्थित एनएच 8 पर द निकंुज रिसोर्ट में राजस्थान माली (सैनी) समाज की टीम ने दिलबाग सैनी का स्वागत सम्मान किया। ऑल इंडिया सैनी समाज सेवा संस्थान के कार्यकारी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव कराये गये, जिसमें पूर्व अध्यक्ष दिलबाग सैनी को ही भारी मतों से निर्वाचित घोषित होने पर राजस्थान टीम ने स्मृति चिन्ह गणेश जी की मूर्ति व साफा बंधवाकर गुलदस्ता भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। माली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भीलवाड़ा भी आमंत्रित करते हुए अगला ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज का कार्यक्रम राजस्थान में करवाने का निवेदन किया। जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष सहर्ष स्वीकार करते हुए अगले वर्ष जनवरी में कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद गहलोत, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष सेवाराम दगदी, पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सैनी, आईदान भाटी, कैलाश चौहान, सूरजमल सैनी, किशोरीलाल सैनी, छोटूराम संाखला, भंवरलाल तंवर, जगदीश सैनी, सुरेश चन्द्र सैनी, तेजपाल सैनी और प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली सहित सैकड़ों समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।