सकल जैन समाज ने श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ बचाओ आंदोलन के तहत मौन जुलूस निकाल उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन , तख़्तियाँ लेकर जैन समाज ने किया सरकार के निर्णयो का विरोध

0
272

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : सकल जैन समाज, मेवाड़ प्रान्त द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ बचाओ आंदोलन के समर्थन में आज क़स्बे के पंचायत चौक से मौन रैली निकाल उपखंड कार्यालय पहुँचकर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री व झारखंड मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया ।इस दोरान महिलाएँ समेद शिखर बचाओ एवं जैन सम्पदा को नुक़सान नही पहुँचाने की तख़्तियाँ लेकर चल रही थी ।

सकल जैन समाज ने ज्ञापन में पाँच सूत्री माँगो पर कार्यवाही की माँग की , जिसमें बताया की पारसनाथ पर्वत राज को वन्य जीव अभ्यारण पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत पर्यटन व धार्मिक सूची से बाहर किया जाये , केंद्रिय वन मंत्रालय की झारखंड सरकार की अनुशंसा पर जारी अधिसूचना को रद्द की जाये , पर्वत राज और मधुबन को मांस मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ घोषित किया जाये , पर्वतराज की वंदना मार्ग को अतिक्रमण , वाहन संचालन व अभक्ष्य सामग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण , सामान जांच हेतु सीआरपींएफ स्कैनर ब सीसीटीवी कैमरे सहित दो चेक पोस्ट के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये एवं पर्वतराज में पेड़ों के अवैध कटान , पत्थरों का अवैध खनन और महुआ के लिए आग लगाने को प्रतिबंधित किया जाये ।

विदित रहे कि जैन समाज की आस्था के केंद्र तीर्थराज श्री सम्मेद शिखरजी की पावन निर्माण भूमि को बचाने व उसके संरक्षण के समर्थन में सकल जैन समाज मेवाड़ प्रांत द्वारा श्री सम्मेद शिखर बचाओ अभियान के तहत आज ज्ञापन दिया गया । इस दोरान जैन समाज के सभी साधर्मीजन महिला, पुरुष दोपहर जैन भवन पंचायत चौक पर एकत्रित हुए । जहां से सामूहिक रूप से मोन जुलूस बनाकर उपखंड कार्यालय में पहुंचकर उपखंड अधिकारी को भारत सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना को निरस्त करने हेतु विरोध स्वरूप ज्ञापन दिया गया । इस दौरान प्रवीण जैन गौरव जैन लोकेश जैन पंकज जैन नितेश जैन माल मल नलवाया नरेंद्र जैन कस्तूरचंद मयंक जैन निर्मल जैन पीयूष जैन पारस जैन अनुभव जैन सहित सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे