अभाविप द्वारा शाहपुरा कॉलेज की 5 सूत्री मांगों को लेकर सीएम का फूंका, ज्ञापन देकर आंदोलन की धमकी

0
71


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद क ईकाई शाहपुरा की ओर से मंगलवार को शाहपुरा के राजकीय महाविद्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मेन गेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओ ने काॅलेज छात्र संघ अध्यक्ष मोना आचार्य की अगुवाई में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पांच सूत्री मांगों का सात दिन में निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा।
छात्र संघ अध्यक्ष मोना आचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय प्राचार्य को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य मांगे 2018 से बंद पड़ी एनसीसी को प्रांरभ करने, प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरने, खेल मैदान को सही कराने, शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति करने, संपूर्ण महाविद्यालय भवन के क्षतिग्रस्त होने से उसका जीर्णोद्वार कराने की मांग की है।
छात्र संघ अध्यक्ष मोना आचार्य ने बताया कि इन मांगों को लेकर पूर्व में भी कई बार महाविद्यालय प्रशासन को बताया जा चुका है। परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने से आज अंतिम बार ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया जायेगा। अब कार्य न होने पर सप्ताह भर बाद आंदोलन किया जायेगा। आज प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक जाट, महासचिव नरेश खटीक, नगर मंत्री लोकेश कहार, पंकज सिंह, मुरली शर्मा, राजेंद्र धाकड, मनराज धाकड, आलेश, जगदीश, दीपक आचार्य,दिनेश आचार्य, स्नेहा , खुशबु, मनीषा, गायत्री, नीलू, अर्चना, निरमा, हेमा मौजूद थे।