
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
देश के ख्यातनाम क्रांतिकारी बारहठ बंधुओं की स्मृति में शाहपुरा में श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति द्वारा 23 दिसम्बर को शहीद मेले का आयोजन होगा। समिति की ओर से आयोजित होने वाले इस आयोजन को इस वर्ष 50 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन भव्यता के साथ किया जायेगा। आयोजन की समीक्षा के लिए मंगलवार को बैठक की गई जिसमें तैयारियेां की समीक्षा की गई।
श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति की आर्य समाज मंदिर बालाजी की छतरी पर बैठक में स्मारक समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। समिति के संयोजक कैलाश चंद्र व्यास ने बताया कि आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां बनाई गई। जिसमे प्रचार प्रसार समिति, स्वागत समिति, मंच संचालन समिति, बैठक व्यवस्था समिति बनाई गई।
समिति के मंत्री अनुज कांटिया ने बताया कि 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे त्रिमूर्ति स्मारक पर बारहठ बंधुओं की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद शहीद मेले का आयोजन होगा। जिसमें बारहठ परिवार के सदस्य,जनप्रतिनिधि गण,विद्यार्थी तथा अन्य लोग भाग लेंगे। इस आयोजन में बाहर से वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
आयोजन से पूर्व विद्यालयो एवं महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। आज की बैठक में पूर्व बैंक प्रबंधक अखिल व्यास, डीएफएफटी एवं सर्तकता समिति मेम्बर राजकुमार बैरवा, अनुज कंटिया, देवीलाल बैरवा, सूर्यप्रकाश ओझा, पार्षद डॉ. इशाक खान कायमखानी, प्रेस क्लब अध्यक्ष चाँदलम मुंदडा, उपाध्यक्ष रामप्रकाश काबरा, पुखराज जोशी, जीव दया समिति के संयोजक अत्तू खा कायमखानी ने भी विचार रखे। सभी ने कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया। बाद में सभी ने नगर पालिका व उपखंड प्रशासन से मुलाकात करके आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया।