
बिजौलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र के एक गाँव में 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने की नीयत से अपहरण करने के एक माह पूर्व दर्ज एक मामले में थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने एसपी को पत्र लिख कार्यवाही की माँग की है। घटना के पीड़ित पक्ष ने एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा नामजद आरोपी को नहीं पकड़ने पर पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्यवाही में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है । बालिका के पिता द्वारा पिछले महीने 16 नवंबर को उसकी नाबालिग 16 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने की नीयत से अपहरण करने के आरोपी नैंनवा ज़िला बूंदी निवासी गौतम बंजारा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था की आरोपी उसकी बेटी से कई बार मोबाइल पर बात करता था। बेटी घर से एक किलो चांदी, 30 हजार की नकदी के साथ ही जेवरात भी अपने साथ लेकर गई है। वही मामले को लेकर पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है ।