सेन समाज मातृ शक्ति समिति का प्रादेशिक चुनाव शाहपुरा में होगा

0
37


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में सेन समाज मातृ शक्ति समिति का प्रादेशिक चुनाव 20 दिसम्बर को होगा। इसकी तैयारियां प्रांरभ कर दी है। इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सेन फुलिया खुर्द ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कंचन सेन के निर्देशानुसार नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। इस मीटिंग में राजस्थान के सभी जिला अध्यक्षों एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों का उपस्थित होना आवश्यक है।
मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश सेन ने बताया कि नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद संगोष्ठी का आयोजन रखा जाएगा । संगोष्ठी में अगले वर्ष हो रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव में सरकार में सेन समाज की भागीदारी को और अधिक सुनिश्चित किया जाएगा। विधानसभा में अधिक से अधिक सेन समाज के सदस्यों को जीताने की चर्चा की जाएगी।