सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में शाहपुरा में जैन समाज ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

0
178


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

केंद्र सरकार द्वारा जैन समाज के आस्था का केंद्र तीर्थराज सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में शुक्रवार को सकल जैन समाज द्वारा नारे लिखे तख्तियां लेकर विशाल मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मौन जुलूस जैन भवन से शुरू होकर बालाजी की छतरी, सदर बाजार, त्रिमूर्ति चैराहा, रामद्वारा के सामने होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचा। सकल जैन समाज द्वारा हस्ताक्षर युक्त 5 सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री, एवं झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सुनीता यादव को दिया।


ज्ञापन में तीर्थराज सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित के आदेशों को वापस लेने की मांग की। मौन जुलूस में 300 से अधिक समाज के महिला व पुरुषों ने भाग लिया। विरोध स्वरूप आज जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान भी 12 बजे तक बंद रखें। सभी ने सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का पुरजोर विरोध किया। इस क्षेत्र को धर्मस्थल ही बनाए रखने की मांग की। ज्ञापन देने से पूर्व जिनेंद्र जैन ने तीर्थराज सम्मेद शिखर की पूरी जानकारी दी। इस दौरान मौन जुलूस में आनंद सेठी, पंकज पाटनी, पंकज गोधा, महेंद्र जैन, निर्मल सेठी, अनिल जैन, हिमांशु ,नवरत्न चैधरी, नाथूलाल, नवीन जैन, नितिन, पीनू सेठी, राजेंद्र चैधरी, देवेंद्र बुलिया, नरेश बुलिया, सुनील जैन, महेंद्र लोढ़ा, विनीत जैन, दिपक शाह,लक्ष्मण, संजय, पियूष गलियां, लोकेश पाटनी, बसंतीलाल, नरेंद्र, धर्मचंद पाटनी, पारस पाटनी, प्रीतेश, तथा महिलाओं में रेखा, उषा, मोनिका, सरोज, रेणु, निर्मला देवी, मीना, सीमा, निशा,मंजू देवी, शारदा, पूजा,अंजना जैन,किरण,लाड देवी आदि मौजूद रहे।