
भिनाय, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर बार के होने वाले चुनावों में बान्दनवाड़ा के एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा को चुनाव संचालन अधिकारी गोवर्धन सिंह फौजदार, परेश चौधरी,दिनेश चंद्र शर्मा वशिष्ठ ने सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्ति दी है। गौरतलब है कि आहूजा हाईकोर्ट बार के आजीवन सदस्य हैं तथा पूर्व में बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान की और से भिनाय बार के मतदान करवाने हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हो रखे है। आहुजा की नियुक्ति से क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर बनी हुई है