
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी
मध्यप्रदेश के पन्ना में 25 वी ओपन महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय वालीबाल चेंपियनशिप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान की महिलाओं की जीत से शुरुवात
ने किय। इस खेल के महाकुंभ में पूरे देश के नामी युद्ध खिलाड़ी शामिल हुए हैं। यहीं से देश की राष्ट्रीय टीम का चयन होगा। आज पहले दिन राजस्थान की महिलाओं की जीत से शुरुआत हुई है।
पन्ना मे राष्ट्रीय वालीवाल चेंपियनशिप का शुभारंभ मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद विष्णु दत्त शर्मा, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने ने किया। इस मौके पर रामावतार सिंह जाखड़ महासचिव राजस्थान वाॅलीबाल संघ, अध्यक्ष अनिल चोधरी मौजूद रहे। 25 वी यूथ ओपन महिला पुरुष राष्ट्रीय वालीवाल चेंपियनशिप में 28 राज्यों की 64 टीमों के 1280 खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को उचित मंच देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य इस चेंपियनशिप का आयोजन पन्ना जैसी छोटी जगह में किया गया है। देश के खिलाड़ी बुंदेलखंड की संस्कृति और सभ्यता से परिचित होंगे और हमारे खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे यहीं से देश की टीम का भी चयन होगा
विधानसभा अध्यक्ष और सांसद ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें अच्छे खेल और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। देश भर से आए सभी खिलाड़ियों को पन्ना टाइगर रिजर्व, डायमंड माइंस एवं पन्ना के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।
आज के मैच रिजल्ट इस प्रकार है कर्नाटक ने केरला को 3जेड1 से, 25 20, 25 18, 23 25, 25 17, असम ने पुडुचेरी को 3 0 से, स्कोर 25 18, 28 18, 28 22, तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को 3 0 से स्कोर 25 11, 25 19, 28 08,, महिला वर्ग में पंजाब से गोवा को 3 0 से स्कोर 25 13, 25 20, 25 23 से, हरियाणा ने बिहार को 3 0 से स्कोर 25 10, 25 06, 25 10 से केरला ने दिल्ली को 3 2 से स्कोर 25 12, 25 18, 15 25, 14 25, 15 13 रहा राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 3 0 से 25 12, 25 11, 25 11 से शिकस्त दी इस तरह से राजस्थान ने चेंपियनशिप में जीत से शुरुआत की। इस जीत पर रामावतार सिंह जाखड़ महासचिव राजस्थान वाॅलीबाल संघ, अध्यक्ष अनिल चोधरी ने बधाई दी है।