
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार मोबाइल वैन सचल विधिक सेवा केंद्र के माध्यम से बाल विवाह, दहेज प्रथा, मृत्युभोज आदि कुरीतियों के दुष्परिणाम तथा नालसा व रालसा की विभिन्न जान कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के तहत आज मोबाइल वैन के माध्यम से तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा भीलवाड़ा द्वारा कुंडगेट, त्रिमूर्ति चैराहा, कोटड़ी चैराहा, उदयभान गेट, कलिंजरी गेट, फुलियागेट, तेहनाल, रैगर बस्ती, उम्मेद सागर चैराहा, बस स्टैंड पर विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणाम व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया एंव पेम्फलेट वितरित किये।