
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : श्री देवेन्द्र मेवाडा मेमोरियल संस्थान की बैठक अध्यक्ष डॉ दुर्गाशंकर मेहर की अध्यक्षता में आयोजित हुई । संस्थान के चंद्र शेखर मेवाडा ने बताया की आगामी 3 जनवरी कों स्व.डॉ देवेंद्र मेवाडा की 9 वी पुण्यतिथि पर होने वाले रक्तदान शिविर पर बैठक में चर्चा हुई । जिसमें रक्त संग्रहण के लिए रामस्नेही ब्लड बैंक की टीम के आने की जानकारी दी गई । विदित रहे कि विगत 9 वर्षों से समाजसेवी डॉ मेवाडा की पुण्यतिथि पर क़स्बे में रक्तदान शिविर का आयोजन होता है । बैठक में संस्थान के संरक्षक गोपाल लाल मेवाडा,कन्हैया लाल शर्मा,अंकित तिवाड़ी एवं नरेंद्र धाकड़ उपस्थित रहे!!