
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क़स्बे में ग्राम पंचायत द्वारा खुले में डाला जा रहा कचरा अब पशुओं के लिए पीड़ादायक बन गया है । पंचायत द्वारा 132 केवी ग्रिड के नज़दीक खुले में डाले जा रहे कचरे में अब गाये भोजन तलाशने को मजबूर है । भोजन की तलाश में प्लास्टिक कूड़े के सेवन से कई पशु असहनीय स्थित में पीड़ा झेल रहे है , ऐसे ही एक गाय आज कूड़े में दर्दनीय स्थिति में कचरे में मिली । जिसे नज़दीक ही स्थित गो शाला के संत एवम् गौ भक्तों ने सम्भाला । जानकारी के अनुसार खुले में डाले में जा रहे कचरे से क़स्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सैंकड़ों की संख्या में गौवंश अपना पेट भरने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा खुले में डाले जा रहे कचरे में भोजन की तलाश में लगे रहते है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है । पूर्व में इसको लेकर क़स्बे के गो भक्तों ने लिखित में प्रशासन को पंचायत द्वारा खुले में डाले जा रहे कचरे से हो रही गोवंश की मृत्यु और प्रशासन की बेरुखी के कारण हो रही बदहाल स्थित की शिकायत करते हुए मौक़े पर चारदीवारी करने की बात कही थी लेकिन प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया । कस्बावासी दीपक का कहना है कि कस्बे में पंचायत ज़मीनी विवादों में उलझ गई है , पंचायत का आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा है । पंचायत द्वारा खुले में डाले जा रहे कूड़े के ढेर में भोजन की तलाश में लगी गौ माताओ को हो रही पीड़ा के ज़िम्मेदार प्रशासन द्वारा यदि मामले को लेकर जल्द ही कोई समाधान नहीं किया गया तो क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।