भाजपा की पूर्व प्रधान ने बिजोलिया मंडल पदाधिकारीयो पर मण्डल कार्यालय को किराये पर देने का लगाया आरोप , प्रदेशाध्यक्ष से की शिकायत

0
476

बिजोलिया ( कपिल विजय) : क़स्बा स्थित भाजपा कार्यालय को किराये पर देने और संगठन कि बैठके भाजपा के एक प्रदेश स्तरीय नेता के घर पर आयोजित करने पर भाजपा की पूर्व प्रधान नीता विजयवर्गीय ने विरोध जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को शिकायत कर मण्डल पदाधिकारियों पर कार्यवाही की माँग करते हुए , कार्यालय में हुए अतिक्रमण एवम् किरायेदार को अविलंब जगह ख़ाली करवाने की माँग की है । विजयवर्गीय ने बताया की मण्डल द्वारा क़स्बे में मनमानी करते हुए भाजपा कार्यालय को क़स्बे के ही एक युवके को किराये पर दे दिया गया है । जिससे कार्यालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है , वही इस संबंध में संगठन के कार्यकर्ताओं को भी जानकारी नहीं दी गई है ।

कार्यालय में किरायेदार के सामान इधर उधर बिखरे पड़े है । जिससे मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा बैठके भी भाजपा के ही एक ओबीसी प्रकोष्ठ के नेता के घर की जाने लगी है । विजयवर्गीय ने पत्र में बताया की मण्डल की मौजूदा कार्यकारिणी अपनी मनमर्ज़ी चलाते हुए मण्डल कार्यालय सहित कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है , जिसके चलते भाजपा को क्षेत्र में राजनीतिक स्तर पर ख़ासा नुक़सान उठाना पड़ रहा है । विजयवर्गीय ने मामले को लेकर दोषी पदाधिकारियों पर संगठनात्मक कार्यवाही की माँग के साथ कार्यालय को ख़ाली कराने एवम् कार्यक्रमों का आयोजन कार्यालय में ही कराने की माँग की है ।

इनका कहना है ।

कार्यालय को किराये पर दिये जाने की बात सही नहीं है , आपसी संबंध के चलते नज़दीक ही स्थित एक दुकानदार ने कार्यालय में सामान रखे हुए है ।

मनोज गोधा , मण्डल अध्यक्ष बिजोलिया

भाजपा कार्यालय को किराये पर देने एवम् बैठके अन्यत्र कार्यकर्ता के घर पर आयोजित करने की जानकारी नहीं है । स्थानीय संगठन से बात कर मामले का समाधान करवाया जायेगा ।

लादुलाल तेली ज़िलाध्यक्ष , भाजपा भीलवाड़ा

भाजपा मण्डल कार्यालय में हो रही गतिविधियों की जानकारी नहीं है । ज़िला पदाधिकारियों से बात कर जल्द ही मामले का समाधान किया जायेगा , अगर संगठन द्वारा कार्यालय किराये पर दिया गया है तो ग़लत है ।

गोपाल खंडेलवाल , विधायक माण्डलगढ़