
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
सकल दिगम्बर जैन समाज शाहपुरा द्वारा आज पौष कृष्ण नवमी शनिवार को शाहपुरा मण्डल (शाहपुरा, अरणिया धोडा, रहड, रूपरा, बोरडा, बच्छखेडा, पारोली, बांगूदार, कोटाज, रोंपा, कोटा, खजूरी,) की तरफ से चंवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगम्बर तीर्थ क्षेत्र पर भगवान पार्श्वनाथ के जन्मकल्याणक पर्व पर शांतिधारा अभिषेक और पार्श्वनाथ मण्डल विधान किया।
मण्डल संयोजक महेंद्र जैन, संजय चैधरी ने बताया की आज नवमी पर शाहपुरा मण्डल की तरफ से चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र पर विपिन शास्त्री द्वारा नित्य नियम की पूजा और शांतिधारा व अभिषेक कराया। जिसमे प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य सुशीला, दिपक, पुनीत, बाकलीवाल परिवार और दूसरी शांतिधारा का सौभाग्य महावीर, बंसत, राजकुमार गोधा परिवार शाहपुरा को मिला और दोपहर मे वामादेवी महिला मण्डल द्वारा भगवान पार्श्वनाथ के जन्मकल्याणक पर पार्श्वनाथ मंडल विधान हुआ। जिसमे पाण्डुक शिला पर भगवान को विराजमान का सौभाग्य व प्रथम शांतिधारा चांदबाई, भागचंद, प्रमोद कुमार बंसल रोपा परिवार व दूसरी शांतिधारा का सौभाग्य प्रकाशचंद्र, राजकुमार, पवन, दक्ष कासलीवाल पारोली परिवार को मिला। तत्पश्चात चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल और मंत्री कैलाश चन्द्र गोधा ने शाहपुरा मण्डल के श्रावको और श्राविकाऔ का तिलक और माला पहना कर आभार व्यक्त किया। शाहपुरा से संजय, अनिल, महेंद्र, अशोक, गुलाबचंद, प्रभाचंद, राजेन्द्र, पुखराज,कैलाश चन्द्र,चेतन,भागचंद, चन्द्रप्रकाश, राजेन्द्र, अमोलक, पूनमचंद, रूपचन्द, प्रकाश गंगवाल, मुकेश अजमेरा व महिला मण्डल का स्वागत क्षेत्र की महिला मण्डल की अध्यक्षा निर्मला बडजात्या, अंजना गोधा, सुशीला,मैना कासलीवाल, मंजूदेवी बंसल,राजुल गोधा, ललिता गंगवाल, रेखा, सीमा, रेणू, उर्मिला का स्वागत क्षेत्र पर किया गया।