जेएनवीयू के पूर्व अध्यक्ष भाटी शाम 6.30 बजे पहुँचेगे बिजोलिया

0
337

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : जेएनवीयू जोधपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी आज बिजौलिया आएंगे। भाजपा के नीरज लक्षकार ने बताया कि भाटी शाम 6.30 बजे शक्करगढ़ चौराहे पहुंचेंगे। यहां पर क़स्बे के युवाओं की और से स्वागत सत्कार किया जाएगा। इसके बाद भाटी उदयपुर के लिए रवाना होगे , जहां कल आयोजित होने वाली छात्रो की बैठक में हिस्सा लेंगे ।