
भीलवाड़ा :
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भाजपा घुमंतु अर्ध घुमंतु प्रकोष्ठ द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस राज में इन परिवारों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं हुई है प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भागचंद झाझावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जोधडास घुमंतू समाज को रहते हुए 11 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित है सड़क नाली लाइट स्कूल आंगनबाड़ी डिस्पेंसरी इस कॉन्ग्रेस सरकार के राज में इन गरीब परिवारों को कुछ भी सुविधा उपलब्ध आज दिन तक नहीं मिल पाई है घुमंतू समाज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा घूमंतू अर्द्ध घुमंतु प्रकोष्ठ की एक आम सभा घूमंतू बस्ती जोधडास मे जिला अध्यक्ष भाजपा के निर्देशानुसार आयोजित की गई जिसमें आम घूमंतू जन की समस्या सुनी गई ! जिसमें प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजकुमार मालावत ने सम्बोधित करते हुए सभी को एकजुट रहने का आवाह्न किया व सही समय पर घूमंतू वर्ग के लिए जिला स्तर का एक जन आन्दोलन किया जायेगा जिसमे आप सभी की महती भूमिका रहेगी और हम किसी भी हालत मे अपने अधिकार ले कर रहेंगे, सभा को जिला संयोजक भागचंद झांझावत, ने भी सम्बोधित किया जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश दास रंगास्वामी, नंदराई मण्डल संयोजक रतन लाल बागरिया ने मंच साझा किया सभा मे मदन बंजारा को गणेश मण्डल संयोजक डीएनटी प्रकोष्ठ मनोनित कर जल्द मण्डल कार्यकारिणी घोषणा के निर्देश दिए , मंच संचालन शंकर नायक ने किया , कार्यक्रम मे बहादुर बंजारा, राहुल बंजारा, भीमा बंजारा, गोविन्द बावरिया, रतन नट, नारायण नट ,गोपी नायक, संपत नायक, करण बंजारा सेकडो कार्यकर्ता महिला व बुजुर्ग गण युवा साथी गण आम जन उपस्थित रहे*