शाहपुरा में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा पठान मूवी का किया विरोध

0
52


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा शाहपुरा में अपकमिंग फिल्म पठान का विरोध कर प्रदर्शन किया। विहिप जिलाध्यक्ष जयेन्द्र सिंह राणावत के नेतृत्व में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कलिंजरी गेट पर पठान मुवी के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उक्त फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की। विहिप जिलाध्यक्ष राणावत ने बताया कि कुछ फिल्म कलाकार सनातन धर्म व उनके प्रतीक चिन्हों को जानबूझकर एक एजेंडे के तहत धूमिल करने की साजिश कर रहे है। ऐसे कलाकारों की फिल्मों का बहिष्कार होना अति आवश्यक है। बजरंग दल जिला सह संयोजक धनराज वैष्णव ने बताया कि सनातन संस्कृति और धर्म के खिलाफ चलाए जा रहे इस षड्यंत्र के तहत ही आगामी रिलीज होने वाली फिल्म पठान में टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्य रही फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग के अभद्र वस्त्र पहन कर हिंदू समाज के प्रतीक भगवा रंग शर्मसार करने का प्रयत्न किया है जो कि भरसक निंदनीय है ऐसे कलाकारों का सामूहिक बहिष्कार होना चाहिए। विहिप जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा, सह जिला मंत्री कैलाश धाकड़,हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश लौहार, जिला उपाध्यक्ष लौकेन्द शर्मा, भाजपा नगर मंत्री गोविंद कुम्हार, एस टी मोर्चा अध्यक्ष लादु भील, मंडल महामंत्री मोहन रेगर, बंटि पाराशर, जगदीश व्यास, रामलाल धाकड़ आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।