
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में रविवार को अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष लाला राम बैरवा के जन्मदिन के मौके पर शाहपुरा क्षेत्र में विभिन्न युवाओं व अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
श्रीराम मन्दिर के महंत सीताराम बाबा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रहे गजराजसिंह हाथीपुरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वरलाल धाकड़, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पूव भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश मारू सहित शाहपुरा के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित समारोह में लालाराम बैरवा ने तलवार से केक काट कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर बैरवा का सम्मान किया गया। बाद में आयोजन समिति की ओर से शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के कारसेवकों, शाहपुरा में तैराकी, वाॅलीबाल, हाॅकी सहित अन्य खेलों के खिलाड़ियों, उनके कोच के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। सभी का साफा बंधवाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया। संतों ने सभी को आर्शिवाद प्रदान किया तथा जनप्रतिनिधियों ने शाहपुरा के विकास के लिए अभी से कमर कस कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार को उखाड फेंकने का आव्हान किया। लालाराम बैरवा ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि शाहपुरा के विकास के लिए उन्होंने काम करने का संकल्प लिया है। अब वो शाहपुरा में रहकर शाहपुरा के लिए कार्य करेगें।