
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
स्वास्तिक क्रिकेट अकेडमी शाहपुरा के तत्वाधान में आईपीएल की तर्ज पर स्वास्तिक प्रीयिमर लीग-3, काॅलेज मैदान में 25 दिसम्बर से शाहपुरा इतिहास मै पहली बार नाईट मे होगी। इस प्रतियोगिता मे 8 टीम मालिक बनाये गए है। टीमो का नाम आज सभी टीम मालिको को दिए गए। जिस मे सभी नाम आईपीएल की तर्ज पर दिए गए। इसमें शाहपुरा नाईट राइडर, राजेश काबरा व राजेश सोलंकी, शाहपुरा रॉयल चैलेंजर, बलवन्त सुवालका, शाहपुरा टाईगर, श्री श्याम ग्रुप, शाहपुरा किंग्स इलेवन, भोले के भक्त ग्रुप, शाहपुरा पैंथर्स, अजय सिंह चैहान, शाहपुरा सुपर जेंट्स इमरान पठान, दी लॉयन रेंजर, शाहपुरा टीम के पंकज सोनगरा व विजय राजोरा, शाहपुरा वॉरियर्स के रामप्रसाद गोरा, रामप्रसाद जाट टीम मालिक बने है। खिलाडीयो का चयन नामांकन करवाने वाले खिलाड़ियों में से लॉटरी द्वारा निकाला गया। हर टीम मंे 15 खिलाडी टीम को दिए गए। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 66666 रुपए नगद और उपविजेता टीम को 44444 का नगद इनाम दिया जायेगा। प्रतियोगिता 25 दिसम्बर से 02 जनवरी 2023 तक कॉलेज ग्राऊंड पे खेली जायेगी। प्रतियोगिता में 8 टीम के 120 खिलाडी और उनके 8 टीम मालिक हिस्सा लेगे। लीग मे 2 पुल बनाये गए है। हर ग्रुप में 4-4 टीम रखी गई है। स्वास्तिक प्रीमियर लीग मे अंतराष्ट्रीय खिलाडीयो के शुभकामनाएं भरे संदेश आ रहे है जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। लीग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आने की भी संभावना है। अकेडमी ने अपनी तैयारिया चालू कर दी है। ये जानकारी आयोजन सचिव गौतम सिंह चैहान ने दी ।
