
भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा सिंधी समाज में लालू बाबा के नाम से विख्यात भगवान झूलेलाल के परम उपासक लालूमल लखवानी उर्फ लालू बाबा की देह आज स्थानीय शास्त्री नगर स्थित मोक्ष धाम में पंच तत्व में विलीन हो गई।
सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि बाबा लालूमल का कल देर शाम उनके भोपालपुरा स्थित निवास पर देहावसान हो गया था। उनके निधन के समाचार से सिंधी समाज में शोक की लहर छा गई।
सिंधी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमन दास भोजवानी ने बताया कि उल्लेखनीय है कि स्व. बाबा लालूमल लखवानी विगत 35 वर्षों से तन-मन-धन से समर्पित थे। वे आजीवन भगवान झूलेलाल मंदिरों में पूज्य बहिराणा साहिब की स्थापना सहित सिंधी समाज के विभिन्न सेवा कार्यों में भी अपने पुत्र-पौत्रों सहित अपनी प्रमुख भूमिका निभाते थे।
आज सुबह गाजे-बाजों व पुष्प-वर्षा के बीच उनकी अंतिम यात्रा में सिंधी समाज के सैंकड़ों लोगों के साथ ही अन्य कई समाजों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सेवाओं को याद कर सभी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वरुण एम्बुलेंस समिति के अध्यक्ष कमल हेमनानी के अनुसार बाबा लालू मल के जेष्ठ पुत्र शंकर लाल व लघु पुत्र हनुमान लखवानी ने मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।