बनेडा भाजपा मंडल ने सरदार नगर मे ,मौजुदा राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र वितरण करके आमजन को जागरूक किया ।

0
38

( बनेडा )परमेश्वर दमामी : राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचार, दलितों व महिलाओं पर अत्याचार, युवाओं की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक, महिला उत्पीड़न, किसान ऋणमाफी, गैंगवार, लूटपाट, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर निकाली गई जन आक्रोश यात्रा के तहत ही बनेडा भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया के नेतृत्व मे भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत सरदार नगर का दौरा करके ग्रामवासियों को राज्य सरकार के विफलता के 4 वर्ष पूर्व होने पर इनके कुशासन के खिलाफ काला चिट्ठा रुपी पत्र वितरण करके आम जनता को जागरूक किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया , मंडल महामंत्री विनोद व्यास ,शंकर लाल कुमावत ,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश कुमावत, पंचायत समिति सदस्य रामलाल तेली, उपसरपंच जमुना लाल कुमावत संपत माली, गजानंद कुमावत, रामप्रसाद कुमावत, पवन व्यास लालाराम माली ,कालू तेली ,उदय लाल तेली, शक्ति केंद्र प्रमुख उगमीचंद कुमावत ,देवालाल कुमावत ,सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल जाट रमेश जी छिपा आदि कार्यकर्ता मौजूद।